LIVE JEE Advanced 2023 Results: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, बीसी रेड्डी ने किया टॉप, यहां देखें अपना रिजल्ट

कैरियर ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

IIT JEE Advanced Result 2023 Out Live Updates : जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आज यानी 18 जून को ऑफिशियल वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर सुबह 10 बजे जारी कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में अच्छा स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश दिया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी।

जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट रविवार (18 जून) को जारी हो रहा है। ऐसे में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को इससे जुड़े हर अपडेट्स का इंतजार है। जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा 4 जून, 2023 को आयोजित की गई थी। पहला पेपर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक था। जबकि दूसरा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे संपन्न हुआ।

आंसर की (Answer Key) 11 जून, 2023 को जारी की गई थी। जबकि आपत्तियों के लिए 12 जून तक का समय दिया गया। अब रविवार (18 जून) को जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम के साथ फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। जबकि JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून से शुरू होगी।