जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकियों को मार गिराया है. जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के एलओसी के जुमागुंड इलाके में मुठभेड़ के दौरान ये पांच आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है. मौके पर बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने गुरुवार देर रात एक ट्वीट कर बताया कि कुपवाड़ा की नियंत्रण रेखा के पास जूमगढ़ इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है.
पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “कुपवाड़ा के जूमगढ़ में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस की जॉइंट टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस ऑपरेशन की और जानकारी साझा की जाएगी.”
शुक्रवार सुबह जम्मू और कश्मीर पुलिस के एडिश्नल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (एडीजीपी) ने एक दूसरे ट्वीट के ज़रिए बताया, “कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास जूमगढ़ इलाके में जारी मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकियों को मार दिया गया है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है.”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार सुबह इलाके में आतंकियों के एक दल के सक्रिय होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. जब सुरक्षाबल एक ठिकाने की तरफ बढ़े तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों के मारे जाने की सूचना है.
इससे पहले गुरुवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू के पुंछ में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया था और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद किया था.