नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदला, अब PM म्यूजियम के नाम से होगी पहचान, कांग्रेस भड़की

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदल कर अब प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी कर दिया गया है. पीआईबी ने प्रेस रिलीज़ के ज़रिए इस बदलाव की जानकारी दी है. वहीं नाम बदल जाने से कांग्रेस भड़क गई है और उसने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

पीआईबी की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़, “नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी की एक विशेष बैठक में इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी करने का निर्णय लिया गया. विशेष बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की जो सोसायटी के उपाध्यक्ष हैं.”

पीआईबी ने ये भी कहा है कि “प्रधानमंत्री ने तीन मूर्ति के प्रांगण में सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक म्यूज़ियम बनाने की सलाह दी थी. एग्ज़िक्यूटिव काउंसिल की 25 नवंबर, 2016 को हुई बैठक में इस सुझाव को मान लिया गया. ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ 21 अप्रैल, 2022 को जनता के लिए खोल दिया गया था.”

कांग्रेस का पीएम मोदी पर निशाना

दूसरी ओर कांग्रेस ने इस ममाले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसका विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारतीय राष्ट्र-राज्य के शिल्पकार के नाम और विरासत को विकृत करने, नीचा दिखाने और नष्ट करने के लिए क्या नहीं करेंगे.

क्यों बदला गया नाम

दरअसल, कार्यकारी परिषद ने महसूस किया कि संस्थान का नाम वर्तमान गतिविधियों को प्रतिबिंबित करने वाला होना चाहिए,  जिसमें एक नया संग्रहालय भी शामिल है, जो स्वतंत्र भारत में लोकतंत्र की सामूहिक यात्रा को दर्शाता है और राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक प्रधान मंत्री के योगदान को दिखाता है.