Bihar Weather: बिहार के अधिकांश हिस्सों में (Bihar weather alert) उमस भरी गर्मी है। पटना समेत औरंगाबाद बक्सर, भोजपुर, रोहतास, नालंदा नवादा, शेखपुरा, जमुई, गया आदि कई जिले में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
पटना में मानसून (Monsoon in Patna) को लेकर अभी इंतजार करना होगा। पटना में मानसून 20 जून तक आने की संभावना है। इस दौरान उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा मालदा व फारबिसगंज होते हुए गुजर रही है। वहीं, एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तरप्रदेश और इसके आसपास इलाकों में बना हुआ है।
इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में 17 जून तक एक्सट्रीम हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। गोपालगंज, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और शेखपुरा जिलों में एक्सट्रीम हीट वेव का अलर्ट है।
इसके अलावा सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, बेगूसराय, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, वैशाली और किशनगंज जिलों में हीटवेव का अलर्ट है। साथ ही पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर और बक्सर जिलों में सीवियर हीट वेव का अलर्ट है।
प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि
पटना के अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री, गया में 0.6 डिग्री, औरंगाबाद में 0.5 डिग्री, डेहरी में 0.4डिग्री, भोजपुर में 0.3 डिग्री, दरभंगा में 0.8 डिग्री, खगड़िया में 0.8 डिग्री, कटिहार में 1.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।