Bihar Teachers Salary: बिहार के 3.5 लाख शिक्षकों के वेतन में बड़ी वृद्धि, जानें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी व कैसे होगा निर्धारण

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar Teachers Salary Increment (पटना)। राज्य के पंचायतीराज एवं नगर निकायों के प्राथमिक (Bihar Primary Teachers) से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों (Bihar +2 Teachers salary) के 3.5 लाख शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के 15 प्रतिशत बढ़े हुए वेतन का भुगतान जल्‍द ही होने जा रहा है। इस वेतन निर्धारण (Pay Fixation of Teachers) को लेकर राज्‍य सरकार ने गजट में सूचना प्रकाशित कर दी है।

वेतन निर्धारण से संबंधित अधिसूचना (Notification of pay fixation) बीते 12 नवंबर को ही जारी की जा चुकी है। वेतन का निर्धारण आनलाइन कैलकुलेटर (Online Calculator) से किया जाएगा, जिसे तैयार किया जा रहा है। मूल वेतन में 15 प्रतिशत वृद्धि का भुगतान एक अप्रैल, 2021 के प्रभाव से किया जाएगा।

1 अप्रैल 2021 के प्रभाव से 15 फीसदी की वेतन वृद्धि

बता दें कि पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए 5200 से 20200 रुपये के वेतनमान के साथ ग्रेड पे क्रमश: 2000, 2400 एवं 2800 लागू है। यह भी प्रावधान है कि उन्हें समय-समय पर राज्य सरकार के कर्मियों के अनुरूप घोषित महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, मकान किराया भत्ता एवं वार्षिक वेतनवृद्धि देय होंगे।

साथ ही ग्रेड पे भी सेवा के दो वर्ष पूरे होने के उपरांत मिलेगा। इस बीच शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की वर्तमान वेतन संरचना में सुधार के लिए राज्य सरकार ने एक अप्रैल, 2021 के प्रभाव से उनके मूल वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि का आदेश 29 अगस्त, 2020 को जारी किया था। उसके बाद वेतन निर्धारण की अधिसूचना जारी की गई। उसके जरिए नयी पे मैट्रिक्स अधिसूचित हुई।

पे मैट्रिक्स के तहत ऐसे कर सकते हैं बढोत्तरी की गणना

पे मैट्रिक्स के तहत शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के मूल वेतन में 1.15 से गुणा कर जो राशि आयेगी, उसे पे मैट्रिक्स के सापेक्ष अथवा ठीक ऊपर के लेवल के अनुसार निर्धारित करते हुए एक अप्रैल, 2021 से वित्तीय लाभ दिया जागएा। वेतन निर्धारण के लिए शिक्षा विभाग आनलाइन कैलकुलेटर तैयार कर रहा है।