संतोष सुमन की जगह जदयू कोटे से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री!

ताज़ा खबर बिहार राजनीति
SHARE

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे व हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष सुमन के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकता है। संतोष सुमन की जगह जदयू विधायक रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जा सकता है। राज्यपाल आर्लेकर वर्तमान में पटना में नहीं हैं, इसलिए उनके लौटने पर वे शपथ ग्रहण कर सकते हैं। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन का इस्तीफा मंजूर हो गया है। उन्होंने नीतीश कैबिनेट से आज ही इस्तीफा दिया था। सीएम नीतीश ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

बता दें कि नीतीश कुमार कैबिनेट से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने इस्तीफा दे दिया है। संतोष मांझी नीतीश कैबिनेट में एससी-एसटी कल्याण विभाग के मंत्री थे। अभी से थोड़ी देर पहले ही जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की थी।

उन्होंने अपना इस्तीफा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को सौंप दिया है। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत रोजाना नये करवट ले रही है। सभी दल आगामी चुनाव के मद्देनजर सियासी गोटी फिट करने की जुगत में लग गये हैं।

संतोष मांझी जीतन राम मांझी के बेटे हैं। एक दिन पहले ही जीतन मांझी ने 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार उनके नेता हैं।