जीवित पुत्री का पिता ने किया पिंडदान, शोक संदेश छपवाकर कराया मृत्युभोज, जानें क्या है मामला

ताज़ा खबर धर्म राज्य
SHARE

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां घर वालों ने अपनी जीवित बेटी का ही पिंड दान कर दिया है। बता दें कि बेटी ने दूसरे धर्म के लड़के से लव मैरिज कर ली। इसका पता जैसे ही परिजनों को लगा तो उन्होंने जीते जी अपनी बेटी का पिंडदान कर दिया। लड़की के पिता का कहना है कि उसने हमारी इज्जत को जीते जी मिट्टी में मिला दिया अब वह हमारे लिए मर गई है। परिजनों ने जबलपुर के ग्वारीघाट पर उसका पिंडदान व मृत्यु भोज कार्यक्रम संपन्न कराया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जबलपुर के एक इलाके की रहने वाली युवती एक मुस्लिम युवक के प्यार में पड़ गई और उसने अपने मां-बाप की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करने का फैसला ले लिया। दोनों ने जनवरी महीने में शादी कर ली। कुछ दिन पहले उसके रिसेप्शन का कार्ड भी सामने आया था जिसमें उसका नाम भी बदलकर दूसरे धर्म के अनुसार लिख दिया गया।

इस शादी से परिजन इतने ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने जीते जी अपनी बेटी का पिंडदान करते हुए उसको मरा हुआ मान लिया। इतना ही नहीं घरवालों ने रिश्तेदारों को और समाज के लोगों को जानकारी देने के लिए शोक संदेश का कार्ड भी छपवाया है है जिसमें लिखा गया है कि उनकी ‘कुपुत्री’ की मौत 2 अप्रैल को ही हो गई है। यह शोक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।