छपरा। वाराणसी मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर गठित CPDT टीम के उप निरीक्षक अबु फरहान गफ्फार तथा रेलवे सुरक्षा बल छपरा के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय के के द्वारा छपरा जंक्शन के पश्चिमी यार्ड से एक चोर को गिरफ्तार किया गया जोकि गाड़ी संख्या 02570 से चलती ट्रेन से कूद कर भाग रहा था. उस दौरान शक के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चोर बलिया जिले के बांसडीह थाना अंतर्गत राजपुर पोखरा निवासी 25 वर्षीय कमलेश कश्यप बताया गया है.
गिरफ्तार चोर के पास से चोरी किये हुए 03 अदद मोबाइल, एक जोड़ी चांदी के पायल और नगद 3020/- रुपया बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में उसने उक्त समान उक्त ट्रेन से ही चोरी करना स्वीकार किया तथा अपने एक अन्य साथी छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र निवासी सुनील का नाम बताया जो साथ मे मिलकर चोरी करते हैं. जिसकी तलाश एवं सुराग प्राप्त किया जा रहा है.
वहीं अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को सुपुर्द किया गया है. बरामद समानो की कुल कीमत लगभग 70 हजार रुपये बतायी जा रही है. उपरोक्त चोरी के तीन मोबाइल में से दो मोबाइल के संबंध में उपरोक्त गाड़ी में यात्रा कर रहे यात्री द्वारा बताया गया है कि रात्रि में उनका दो मोबाइल चोरी हुआ है.