शार्दुल ठाकुर ने किया कमाल, इस बड़े रिकॉर्ड में की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

खेल ताज़ा खबर
SHARE

WTC Final IND VS AUS 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 469 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में भारत की टीम पहली पारी तीसरे दिन 296 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली जबकि शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली. इस तरह शार्दुल ने अर्धशतक की बदौलत टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान बना दिया.

दरअसल, शार्दुल का द ओवल मैदान में ये लगातार तीसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने 57 और 60 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही ‘लॉर्ड’ शार्दुल टेस्ट इतिहास में नंबर 8 या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विदेशी धरती पर तीन 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर ने ओवल में लगातार 3 अर्धशतक जड़ते हुए डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में जगह बना ली है. ओवल में टेस्ट में सिर्फ 3 विदेशी बल्लेबाजों ने लगातार 3 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर शामिल हैं.