साइबर फ्रॉड पर कसेगी नकेल, छपरा में खुला साइबर थाना 

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा. भगवान बाजार थाना परिसर में आज साइबर थाना का उद्घाटन सारण रेंज के डीआईजी विकास कुमार ने फीता काटकर किया. उन्होंने बताया कि साइबर थाना की स्थापना से जिले में साइबर क्राइम से संबंधित मामले दर्ज किए जाएंगे जिनका निपटारा जल्द से जल्द और आसानी के साथ करने की कोशिश की जाएगी. इससे पूर्व डीआईजी के पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने साइबर थाना का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया और साइबर थाना के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साइबर थाना के खुलने के बाद साइबर क्राइम से संबंधित सभी मामलों की प्राथमिकी यहां दर्ज की जा सकेगी. साइबर क्राइम के अंतर्गत आने वाले मामलों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इंटरनेट से संबंधित वित्तीय अपराध की शिकायतें जैसे बैंक खाता से अवैध निकासी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी एवं महिलाओं के विरुद्ध इंटरनेट उत्पीड़न से संबंधित अपराध, बच्चों के विरुद्ध ऑनलाइन इंटरनेट से संबंधित अपराध का अनुसंधान किया जाएगा.

इसके साथ ही मोबाइल खोने पर संबंधित थाना में दर्ज प्राथमिकी के डिटेल्स और कागजात उपलब्ध कराने पर खोजबीन की जाएगी.उन्होंने कहा कि वही सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा फेसबुक, व्हाट्सएप एवं इंस्टाग्राम आदि से संबंधित धोखाधड़ी मामलों का भी निपटारा साइबर थाना के माध्यम से किया जाएगा. मौके पर एएसपी, डीएसपी सहित भगवान बाजार थाना अध्यक्ष, महिला थाना अध्यक्ष एवं एससी/एसटी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे.

डीआईजी ने बताया कि साइबर थाना के प्रभारी के रूप में  यातायात डीएसपी बसंती टुड्डू को नियुक्त किया गया है।उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की तरफ से हर जिले में साइबर थाना स्थापित किया जाना है और आज इसी संदर्भ में इस थाने का उद्घाटन किया गया है।