Chapra News : सारण जिला के परसा प्रखंड में आधी रात को प्रेमिका से मिलने आना प्रेमी को भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने पहले तो प्रेमी की जमकर धुनाई की। फिर बिना बैंड-बाजा मुहूर्त के दोनों की शादी करवा दी।
मामला परसा प्रखंण्ड के चकसहबाज गांव का है। इस गांव में गुरुवार की रात्रि में प्रेमिका से मिलने पहुँचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ रात्रि में दोनों की शादी करा दिया। बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि में प्रेमी भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा निवासी स्व मुंशी सिंह का पुत्र मनीष कुमार अपने दोस्त के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होने प्रेमिका के घर की तरफ आया था। प्रेमिका चकसहबाज निवासी शत्रोहन सिंह कि पुत्री आरती कुमारी से दूरभाष पर बात कर दोस्त को छोड़ प्रेमीका से मिलने के लिए प्रमिका के घर चल दिया।
दोनों को घर के समीप एक साथ देखकर परिजनों ने प्रेमी तथा प्रेमिका को पकड़ लिया।और प्रेमी मनीष कुमार का जमकर धुनाई कर दिया।घटना की जनकारी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजेश राय को दिया गया।मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में पंचायत किया गया।जिसमें दोनों को शादी कराने का निर्णय लिया गया।
जल्दबाजी में जरूरत के सामग्री की व्यवस्था कर विवाह करा दिया गया। इस बीच विवाह कराने की जनकारी प्रेमी मनीष कुमार के घर वाले को लगी तो घर वाले प्रेमिका के घर पहुँच युवक को छुड़ा ले जाने का प्रयास किया।लेकिन प्रेमिका के परिजन ने प्रेमी तथा प्रेमिका को एक साथ विदा किया।विवाह को लेकर क्षेत्र में जोरो से चर्चा किया जा रहा है।