SHARE
Bihar Cyber Crime News: सीतामढ़ी से जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर सांसद के एडिटेड फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है. इस मामले में पटना के शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि सुनील कुमार पिंटू का पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके में आवास है. इस बाबत शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि सांसद के मोबाइल नंबर पर पिछले 10 दिनों से दो मोबाइल नंबर से एडिट किया हुआ फोटो वीडियो भेजकर परेशान किया जा रहा है और दो करोड़ की रंगदारी मांगी जा रही है. नहीं देने पर एडिट फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जा रही है.