सारण स्नातक एवं शिक्षक चुनाव की मतगणना 5 को, जानें कैसे होगी काउंटिंग

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा, 02 अप्रैल। निर्वाची पदाधिकारी, 03-सारण स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन 2023 क्षेत्र-सह-आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा सर्वानन एम. ने बताया कि बिहार विधान परिषद के 03 सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं 03-सारण शिक्षक निर्वाचन द्विवार्षिक / उप निर्वाचन-2023 हेतु मतगणना का कार्य दिनांक 05.04.2023 (बुधवार) को प्रातः 08:00 बजे पूर्वाहन से राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में संपन्न होगा। मतगणना को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की विडियोग्राफी करायी जाएगी।

बता दें कि आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 को मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक के लिए आहूत प्रशिक्षण सत्र में निर्वाची पदाधिकारी- सह-आयुक्त सारण प्रमंडल सारण सर्वानन एम ने भाग लिया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना से संबंधित कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निर्धारित समय सीमा के अन्दर सफलतापूर्वक कराने के उद्देश्य से 03- सारण स्नातक एवं 03 – सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में अलग-अलग मतगणना केन्द्र बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि 14-14-गणना टेबुल एवं 01 ए.आर.ओ. टेबुल लगाये गये हैं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में प्रत्येक गणना टेबुल के लिए एक पर्यवक्षक एवं दो गणना सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ सही मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी सहायकों एवं कर्मियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दे दिया गया है। उन्हें निदेशित किया गया है कि मतगणना टेबुल चार्ट के अनुसार बजगृह से मतदान केन्द्र से संबंधित मतपेटिकाओं का ऑडेसिंग टैग से मिलान कर मतपेटिकाओं को प्राप्त करेंगे।

साथ ही मतपेटिका को खोलते समय पेपर सील को मतगणना अभिकर्त्ताओं को दिखाना होगा। आपत्ति होने पर इसकी जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे। गणना चार्ट के आधार पर गणना टेबुल पर पोल्ड मतपेटिकायें रखवाने, प्रत्येक गणना टेबुल से प्राप्त प्राथमिक गणना परिणाम एवं विस्तृत गणना परिणाम को संकलित करने और चक्रवार परिणाम तैयार करने से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया है।

03- सारण स्नातक एवं 03- सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना हॉल में एक-एक ए.आर.ओ टेबल स्थापित किया जाता है। 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी होंगे जबकि 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, सीवान को नामित किया गया है।

मतगणना केन्द्र पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला रहेंगे। सिविल सर्जन सारण को मतदान के एक दिन पहले संपूर्ण मतगणना हॉल एवं परिसर का सेनेटाईजेशन करवाने एवं मतगणना के दिन एम्बुलेंस एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवा के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निदेशित किया गया। मतगणना केन्द्र पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया है। उन्हें आदेश दिया गया है कि मतगणना कार्य की समाप्ति तक निर्बाध रुप से विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मतगणना केन्द्र पर सफाई, जलापूर्ति, नास्ता – चाय, खाना आदि की व्यवस्था करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

प्रशिक्षण सत्र में सहायक निर्वाची पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी,सारण श्री राजेश मीणा,उप विकास आयुक्त सारण श्री अमित कुमार, अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन , जिला स्तरीय पदाधिकारी गण, 03-सारण स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सभी जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक उपस्थित थे।