Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम (Bihar Class Ten Result 2023) आज यानी 30 मार्च 2023 को जारी हो सकता है. समिति की ओर से पहले दावा किया जा चुका है कि मार्च महीने के अंतिम तिथि के पहले रिजल्ट (Bihar Board Result) जारी कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड के सूत्रों के अनुसार टॉपर्स वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है. बोर्ड के द्वारा परीक्षा परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट:
इस बार मैट्रिक परीक्षा का परिणाम परीक्षार्थी एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए उन्हें मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR10 के साथ अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद परीक्षार्थी के मोबाइल फोन पर उनका रिजल्ट मिल जाएगा. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in और www.result.biharboardonline.com पर जाकर भी ऑनलाइन मोड में परीक्षा का परिणाम देखा जा सकता है. वेबसाइट में रिजल्ट वाले लिंक पर जाकर परीक्षार्थियों को अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा और इसके बाद वह अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.