Simultalla Vidyalaya: बिहार सरकार ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Awasiya Vidyalaya) में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के पद सृजित कर दिए गए हैं। राज्य में नेतरहाट स्कूल (Netarhat School) के पैटर्न पर सरकार द्वारा खोले गये सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के 127 स्थायी पद सृजित किये गये हैं। इनमें प्राचार्य के एक, उप प्राचार्य के एक, शिक्षकों के 63 एवं शिक्षकेतर कर्मचारी के 63 पद हैं।
इन पदों पर वार्षिक व्यय भार तकरीबन 7,30,31,868 रुपये अनुमानित हैं। पदों के सृजन से संबंधित संकल्प शिक्षा विभाग ने जारी किया है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई जिले के सिमुलतला में है।
बता दें कि राज्य में उत्कृष्ट शैक्षणिक केंद्र के रूप में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की स्थापना हुई है, जो सिमुलतला शिक्षा सोसाइटी संचालित संस्थान है। वर्तमान में विद्यालय में शिक्षक एवं कर्मचारी संविदा पर कार्यरत हैं।