Lakhimpur Khiri Violence : (लखनऊ)। लखीमपुर खीरी में किसानों से मिलने जा रहे पूर्व सीएम अखिलेश यादव (in Akhilesh Yadav) को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव को लखनऊ में नजरबंद कर दिया है। अखिलेश यादव के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
अखिलेश यादव ने रविवार को घटना के बाद एलान किया था कि वह सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे। अखिलेश यादव ने सभी वरिष्ठ नेताओं को सुबह पार्टी कार्यालय बुलाया था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट (Akhilesh Yadav House Arrest) कर लिया।
Also Read – लखीमपुर: हिंसक ह़ोने लगा किसान आंदोलन,घटना स्थल पर सोमवार को पहुँचेंगे कई नेता
लखीमपुर खीरी किसानों से मिलने निकली प्रियंका गांधी ने पूरी रात यूपी पुलिस (UP Police) की नींद उड़ा दी। आखिरकार सीतापुर पुलिस ने हरगांव में उन्हें सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। वहीं सतीश चंद्र मिश्रा को भी लखनऊ आवास में नज़रबंद कर लिया गया।
उधर, सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खीरी (Lakhimpur Khiri) आने के ऐलान के बाद पुलिस हाउस अरेस्ट करने की तैयारी में है। अखिलेश के आवास के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।
Also Read – Nalanda Floods : नालंदा में पंचाने नदी ने मचाई तबाही, शहर के गली-मोहल्लों में भी घुसा पानी
उधर, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि लखीमपुर की घटना पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। वे पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए सोमवार को लखीमपुर जा रहे हैं।
यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर एस.रंधावा (Sukhwinder Randhawa) को एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं देने को कहा।लखीमपुर खीरी में कल घटित घटना के बाद भूपेश बघेल और सुखजिंदर एस.रंधावा ने लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की थी।