छपरा के स्कूल में घुस शिक्षिका को गोली मारने के मामले में एसआइटी गठित

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Chapra Crime: छपरा में स्कूल में घुस शिक्षिका को दिनदहाड़े गोली मारकर घायल किए जाने के मामले में एसआइटी का गठन किया गया है. बता दें कि मंगलवार, दिनांक-21.02.2023 को सारण जिला के नगरा ओपी (खैरा थाना) में 02 अज्ञात अपराधियों द्वारा मुरार टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका नामिता कुमारी, पति मंजीत सिंह, सा0 तुजारपुर, थाना खैरा, जिला-सारण को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. घायल शिक्षिका पी0एम0सी0एच0 पटना में इलाजरत हैं। इस संबध में खैरा थाना कांड संख्या-68/23 दर्ज किया गया है तथा घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधियों का उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु एक एस0आई0टी0 का गठन किया गया है, जिनके द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: छपरा में अपराधियों ने स्कूल में घुस शिक्षिका को मारी गोली ; गंभीर स्थिति में रेफर

बता दें कि अपराधियों ने दिनदहाड़े विद्यालय में घुसकर बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका के सीने में गोली मार दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी अपराधी बाइक से पहुंचे थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं. गंभीर रूप से जख्मी शिक्षिका जिले के नगरा ओपी क्षेत्र के मुरार टोला निवासी मनजीत सिंह की 30 वर्षीय पत्नी कुमारी नमिता बताई गई है.

शिक्षिका गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. वह आज विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही थी, तभी अपराधी पहुंचे उसे गोली मारकर फरार हो गये. जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी शिक्षिका को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.