छपरा में बाइक सवार युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। सारण जिला के परसा में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। घटना में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा शख्स घायल हो गया। जबकि ट्रक सड़क किनारे गढ्ढे में उतर गया। घटना के बाद ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया। परसा बनकेरवा मुख्य पथ पर दरियापुर थाना क्षेत्र की घटना है। मृतक की पहचान माँझी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के निवासी के रूप में की गई है।

घायल बाइक सवार की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे गंभीरावस्था में पीएमसीएच रेफर किया गया है। मृतक के शव को दरियापुर थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परसा बनकेरवा मुख्य पथ पर सराय मुजफ्फर गाँव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सामने से ठोकर मार दिया।

जिसकी वजह से बाइक पर सवार दो युवक जो माँझी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गाँव के निवासी बताये जा रहे हैं उनमें से एक बिट्टू कुमार उर्फ सुशांत सिंह की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दूसरा युवक राजन कुमार जो उसी गाँव का निवासी है बुरी तरह से जख्मी हो गया।

घटना के बाद सड़क किनारे गढ्ढे में लुढ़के ट्रक को छोड़ कर चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद दरियापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जहाँ उसकी स्थिति को गंभीर पाते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।ट्रक को जब्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कवायद में दरियापुर थाना पुलिस जुटी हुई है।