Chapra News: (छपरा). छपरा सदर अस्पताल में पाइप चोरी करते एक चोर को अस्पताल कर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद जमकर उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस पकड़े गये चोर को थाने में ले जकर पूछताछ कर रही है. बताते चले कि छपरा सदर अस्पताल में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है.
छपरा सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई के तांबे का कनेक्शन पाइप काटे जाने के बाद लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है और उनकी तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद हो रही है. लेकिन, अभी तक चोर पकड़ा नहीं जा पा रहा था. इससे पूर्व एक चोर को पाइप काटते हुए देखा तो गया लेकिन वह भाग निकलने में सफल रहा था. वहीं दूसरी घटना में एक चोर को पकड़ कर पुलिस को भी सौंपा गया था.
आज रविवार को भी एक चोर के द्वारा पाइप की चोरी की जा रही थी तभी अस्पताल कर्मियों की उस पर नजर पकड़ गई और उसे पकड़ लिया गया और उसकी धुनाई शुरू हो गई. जिसके बाद इस बात की सूचना भगवान बाजार थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे थाने पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है.
- रोड टूटकर बहने से यूपी-बिहार के बीच सड़क संपर्क भंग, बाढ़ की स्थिति में बदलाव नहींBihar flood: सारण जिले में बाढ़ की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, जो पानी गांवों में फैला है वो स्थिर है यानी उसमें बढोत्तरी नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक नदियों के जलस्तर में भी थोड़ी कमी आई है।
- छपरा: पहले हाथ जोड़कर शंकर भगवान से माफी मांगी फिर शिवलिंग से नाग चुरा ले गया चोरChapra News : सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक चोर पहले मंदिर में प्रवेश करता है और शिवलिंग की हाथ जोड़कर पूजा करता है. जिसके बाद वह शिवलिंग में लगे तांबे के नाग को चुराने जाता है
- Bihar Weather: बिहार के 18 जिलों में आज होगी बारिश, 13 और 14 सितंबर का भी अलर्ट जारीBihar Weather News: बंगाल की खाड़ी में फिर हलचल है और मानसून टर्फ लाइन के रूट में भी बदलाव होने की संभावना है. इसके प्रभाव से बिहार में फिर अच्छी बारिश होने की संभावना है.
- छपरा : CSP संचालक लूटकांड का उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तारसारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र स्थित नगरा- पटेढ़ा मुख्य पथ स्थित शिव मंदिर के पास बीते 5 सितंबर को सीएसपी संचालक से हुए लूटकांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.
- ट्रेन में नहीं थी पैंट्री कार तो रेल मदद एप से महिला ने बच्चे के लिए मांगी दूध, छपरा जंक्शन पर टीसी ने पहुंचाया‘रेल मदद‘ ऐप, हेल्प लाइन नम्बर-139, एस.एम.एस एवं वेब के माध्यम से प्राप्त परिवादों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है।