पटना। अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आज रविवार को जन अधिकार पार्टी ने पटना में ‘लोक न्याय मार्च’ निकाला। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन 5 सूत्री मांगों को अगर पूरा नहीं किया गया तो आगे भी पार्टी द्वारा जनांदोलन किया जाएगा।
जन अधिकार पार्टी की 5 सूत्री मांगों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय पप्पू यादव की रिहाई, पढ़ाई नहीं तो शुल्क नहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने, कृषि को मनरेगा से जोड़ने तथा 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की मांग शामिल थी। आज जन अधिकार पार्टी (लो) द्वारा पटना स्थित पटना आर्ट कॉलेज से डाकबंगला चौराहा तक ‘लोक न्याय मार्च’ आयोजित की गई।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार से पप्पू यादव की रिहाई, पढ़ाई नहीं तो शुल्क नहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने, कृषि को मनरेगा से जोड़ने, 5 हजार बेरोजगारी भत्ता देने के संबन्ध में तख्तियां और बैनर लिए हुए थे और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की।
मार्च में शामिल पार्टी नेताओं ने कहा कि अगर ये मांगे पूरी नहीं होती हैं तो जन अधिकार पार्टी जनता से जुड़े इन मुद्दों पर आगे भी आंदोलन करेगी।