सांसद रूडी का प्रयास हुआ सफल, सऊदी अरब से छपरा पहुंचा मृतक का शव

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE



छपरा। सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल से सऊदी अरब में मृत शख्स का शव घर पहुंचा।जिले के ग्राम पंचायत राज कदना, ग्राम कदना, पो+थाo गड़खा, सारण के निवासी शकील मोहमद (मृतक) काम करने सऊदी अरब गए थे। इस बीच उनकी मृत्यु रियाद सऊदी में ही हो गई। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना बिहार लाने में उनके परिजनों को काफी कठिनाई हो रही थी

इस कोशिश में उनके परिजन सफल नहीं हो पा रहे थे। वे बिल्कुल हताश और निराश हो चुके थे।उनके परिजनों को बिल्कुल ही आशा नहीं थी कि उनका पार्थिव शरीर कदना, छपरा स्थित घर आ सकेगा। तत्पश्चात् उनके परिजनों द्वारा सांसद रूडी के कंट्रोल रूम से संपर्क किया गया और सारी बातें बताई गई। सांसद के कंट्रोल रूम ने तत्क्षण सांसद रूडी को फोन कर मृतक के परिजनों की समस्याओं को बताया

इन सभी बातों को सुनने के बाद सांसद रूडी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को यथा संभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के पार्थिव शरीर को सऊदी से पटना एयर पोर्ट और पटना एयर पोर्ट से एंबुलेंस भेजकर मृतक के शव को कदना, गड़खा सारण स्थित घर भिजवाया

मृतक के परिजनों ने कहा कि इस असंभव काम को संभव कराया गया जिसके लिए हम सभी के साथ हमारा मुस्लिम समाज रूडी साहब का ऋणी रहेगा और हमेशा रूडी साहब के साथ खड़े रहने का संकल्प मृतक के परिजनों और वहां उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा लिया गया। साथ ही वहां उपस्थित ग्रामीणों द्वारा रूडी साहब को कोटि कोटि धन्यवाद दिया गया