Chapra Crime News : (छपरा). छपरा शहर में दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट के बाद अपराधी रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित गोदना की तरफ भाग निकले. हालांकि उस दौरान पीड़ित व्यक्ति के द्वारा बाइक से उनका पीछा भी किया गया. लेकिन वे लोग बाइक की गति बढ़ाकर भाग निकलने में सफल रहे. पीड़ित व्यक्ति रिविलगंज थाना क्षेत्र के पंचपतरा गांव निवासी स्वर्गीय बादल यादव के पुत्र बच्चा यादव बताए गए हैं. वह फॉरेस्ट विभाग में कार्य करते हैं.
पहले थप्पड़ मारे फिर रुपयों से भरा बैग छीन लिया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह शहर के श्याम चक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की आरसीसी शाखा से दो बार में कुल ₹5.5 लाख निकाले थे. जिसमें से उन्होंने ₹50000 अपनी पत्नी को सामान खरीदने के लिए दे दिए जबकि ₹5 लाख वह अपने पुत्र धर्मेंद्र कुमार के साथ लेकर बाइक से घर के लिए निकले. इसी बीच भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर पुल और पीएन सिंह कॉलेज के मध्य दो बाइक सवार चार अपराधी उन्हें ओवरटेक कर दोनों तरफ से घेर लिये और एक अपराधी ने बाइक पर बैठे बच्चा यादव के चेहरे पर दो-तीन थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद वह कुछ समझ पाते उससे पहले अन्य अपराधी ने उनके हाथ से रुपयों का थैला झपट लिया और चारों अपराधी बाइक से भागने लगे.
पीड़ित ने 4 किलोमीटर तक अपराधियों का किया पीछा
इस दौरान पिता के कहने पर उनका पुत्र धर्मेंद्र कुमार बाइक से उन अपराधियों का पीछा करने लगा है. जिसके बाद बाइक से पीछा करते हुए वह गोदना मोड़ तक पहुंचा. जिसके बाद अपराधी उनकी नजरों से ओझल हो गए हैं और वह नहीं समझ पाए कि वह किस तरह मुड़े हैं. जिसके बाद उनके द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार एवं रिविलगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. जिसके बाद बच्चा यादव और उनका पुत्र धर्मेंद्र कुमार स्टेट बैंक पहुंचे जहां उनकी शिकायत पर भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाल आ गया.
बेटे की शादी के लिए बच्चा यादव ने निकाला था 5.5 लाख रुपया
बच्चा यादव फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत हैं. उनकी पोस्टिंग फिलहाल दिल्ली में है. वह अपने बेटे अर्जुन यादव की शादी तय करने के बाद छपरा आए थे. जहां 1 मई को उनके बेटे की शादी होने वाली है. जिसको लेकर वह अपने पुत्र धर्मेंद्र एवं पत्नी के साथ स्टेट बैंक आरसीसी शाखा पहुंचे, जहां उनके द्वारा एक बार में ₹400000 लाख निकाला गया. जिसके बाद दूसरी बार उनके द्वारा ₹1.5 लाख बैंक से निकाला गया. जिसके बाद वह 11:13 पर बैंक परिसर से बाहर निकले.
इस दौरान उनके द्वारा ₹50000 अपनी पत्नी को सामान खरीदने के लिए दिया गया. जबकि ₹5 लाख वह लेकर अपने पुत्र धर्मेंद्र के साथ बाइक से पंचपतरा अपने घर जा रहे थे. इसी बीच शहर के पी एन सिंह कॉलेज से पहले मुकरेड़ा जाने वाले रास्ते के समीप दो बाइक सवार चार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोकने के बाद मारपीट कर रुपये लूट लिये. समाचार परसों तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
पल्सर एवं ग्लैमर बाइक सवार गमछा बांधे हुए अपराधियों ने दिया लूट को अंजाम
बताते चलें कि इस लूट से पहले स्टेट बैंक से ही कुछ युवकों के द्वारा लाइनर का काम किया गया था. हालांकि उनकी रेकी करने वाले युवक उनके पीछे नहीं गए लेकिन उनके द्वारा बैंक से बाहर निकलने के बाद फोन से बातचीत की गई. जिसके बाद पहले से तैयार अपराधियों के द्वारा पल्सर एवं ग्लैमर दो बाइक से उनका पीछा किया गया. पीड़ित व्यक्ति के अनुसार अपराधी टी-शर्ट होने से और सभी अपराधी गमछा से मुंह बांधे हुए थे. जिससे कि उनकी पहचान नहीं हो सके. वही उनकी निशानदेही पर पुलिस जांच में जुटी है.
हालांकि अपराधी स्टेट बैंक से 1 किलोमीटर की दूरी में इस घटना को अंजाम नहीं दे सके, क्योंकि भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मंजू सिंह के द्वारा स्टेट बैंक के समीप श्यामचक मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ क्षेत्र में गति को तेज कर दिया और उन्होंने खुद पी एन सिंह कॉलेज के मामले की तफ्तीश प्रारंभ कर दी है.