Asia cup 2023: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के सुपर-4 में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान लाहौर क्रिकेट स्टेडियम की बत्ती गुल हो गई। इस कारण करीब 15 मिनट के लिए खेल को रोकना पड़ा गया था। लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में एक फ्लड लाइट अचानक बंद हो गया। इसके कारण अंपायर ने खेल को रोक दिया और दोनों टीमों के खिलाड़ी डगआउट में पहुंच गए। खेल करीब 15 मिनट के दोबारा शुरू किया जा सका।
स्टेडियम की बिजली पाकिस्तानी पारी के 5वें ओवर में गई थी, जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान के टीम के लिए इमाम उल हक और फखर जमां बल्लेबाजी कर रहे थे। अचानक बिजली चले जाने से एक बार को कुछ समय नहीं आया लेकिन फिर अंपायर ने खिलाड़ियों को वापस डग आउट में भेज दिया।
World Cup 1975 :वर्ल्ड कप की यादें जब सोल्कर ने क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष से बोला झूठ!
पाकिस्तान क्रिकेट की इस बदइंतजामी की हर तरफ आलोचना हो रही है। इंटरनेशनल लेवल पर खेले जा रहे एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में इस तरह अचानक स्टेडियम की बिजली चले जाने से यह दर्शाता है कि पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। हालांकि काफी मशक्कत के बाद फिर से फ्लड लाइट को ठीक कर लिया लेकिन इस दौरान पूरी दुनिया ने पाकिस्तान की बदहाली देख ली।