Home Loan : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Home Loan) ने होम लोन की ब्याज दर में बड़ी कटौती की है। बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर (Home Loan Internet Rate) 6.75 प्रतिशत से घटाकर 6.50 प्रतिशत सालाना कर दी है। ब्याज में यह कमी सीमित अवधि के लिये की गई है।
क्या कहा बैंक ने: बीओबी (BOB) के महाप्रबंधक (होम लोन और अन्य खुदरा संपत्ति) एच टी सोलंकी ने कहा, ‘‘हम पिछले कुछ महीनों से आवास बिक्री में तेजी देख रहे हैं…इसको देखते हुए हमने ग्राहकों के हित में सीमित अवधि के लिये 6.50 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर की पेशकश की है। साथ ही ग्राहकों को कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं देना होगा।’’
बैंक ने कहा कि होम लोन पर ब्याज की नई दर 30 जून, 2022 तक लागू रहेगी और यह कर्जदार के लोन के मामले में स्थिति सिबिल अंक (CIBIL Score) पर निर्भर करेगा।
नई ब्याज दर, नए हाउसिंग लोन लेने वाले ग्राहकों के साथ ही दूसरे बैंक से लिये गये कर्जों को बीओबी में स्थानांतरित करने वालों के लिये भी लागू होगी। यह सभी राशि के कर्जों पर उपलब्ध होगी और 771 या उससे ज्यादा सिबिल अंक रखने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा।