छपरा जं. पर यातायात एवं पावर ब्लाक के कारण गाड़ियों का शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन

ताज़ा खबर बिहार
SHARE



छपरा। यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा स्टेशन पर यातायात एवं पावर ब्लाक के कारण गाड़ियों का शार्ट ओरिजिनेट, पुनर्निधारण एवं नियंत्रित कर किया जायेगा।

शार्ट ओरिजिनेशन-

  • 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस 31 अक्टूबर, 2023 को छपरा के स्थान पर एकमा स्टेशन से चलाई जायेगी।
    पुनर्निधारण-
  • 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 31 अक्टूबर, 2023 को छपरा से 30 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
  • 05145 छपरा-सीवान डेमू गाड़ी 31 अक्टूबर, 2023 को छपरा से 70 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
  • 05135 छपरा-औंड़िहार डेमू गाड़ी 31 अक्टूबर, 2023 को छपरा से 30 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
    नियंत्रण-
  • 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
  • 05146 सीवान-छपरा डेमू गाड़ी मार्ग में 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।