Gorakhnath Attack: हनीट्रैप, ISIS ऐंगल के साथ सीरिया व कनाडा-अमेरिका पैसे भेजने का मामला भी मुर्तजा ने कबूला

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर धर्म
SHARE

Uttarpradesh News : गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी मुश्किलों में फंसता जा रहा है. जांच एजेंसी को उसके खिलाफ कई सबूत मिल रहे हैं. उसके खुद के कई कबूलनामे अब केस को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं. अब अहमद मुर्तजा की बैंक डिटेल सामने आ गई है.

गोरखरपुर के गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जा रही है वैसे वैसे हर दिन इस मामले में नये खुलासे हो रहे हैं. आज सुरक्षा एजेंसियो ने जून 2021 में क्रेडिट कार्ड से मुर्तज़ा के द्वारा किये गये ट्रांजेक्शन्स को ट्रैक किया है.

कई इस्लामिक संस्थाओं को भेजे हैं पैसे

जिसमें उनको पता चला है कि मुर्तजा कई इस्लामिक संस्थाओं को पे-पाल के जरिये ज्यादातर पैसे विदेश भेजता था. जून 2021 में उसके क्रेडिट कार्ड से एक के बाद एक ट्रांजेक्शंस किए जाने की बात सामने आई थी. सुरक्षा एजेंसियों को कई इस्लामिक संस्थाओं में 22000, 700, 16594, 16622 और 22907 रुपये के ट्रांजेक्शन का ब्यौरा मिला है. उसने बीते चार से पांच महीने में शमीउल्लाह नाम के व्यक्ति के खाते में कई बार हज़ारों रुपये भेजे थे. 

मुर्तजा एक खाते में आने वाले पैसों को दूसरे खातों में ट्रांसफर करके ही विड्रॉल करता था. मुर्तजा एक नहीं बल्कि दो मोबाइल अपने पास रखता था. उसने सीरिया, कनाडा और अमेरिका में भी कुछ लोगों को पैसा भेजा है. गोपनीयता के मकसद से सुरक्षा एजेंसियों ने मुर्तज़ा के खाते और मोबाइल, आधार डिटेल्स को ब्लॉक करवाया है.

शमीउल्लाह नामक शख्स को लगातार दे रहा था पैसे

इस सब के अलावा जांच में शमीउल्लाह नाम के एक शख्स का जिक्र भी हुआ है. बताया गया है कि मुर्तजा लगातार इस शमीउल्लाह को पैसे दे रहा था. उसके खाते में वो हजारों रुपये डालता था. अब ये शमीउल्लाह कौन है, इसका मुर्तजा से क्या कनेक्शन, इसकी जांच की जा रही है. वैसे पूछताछ में मुर्तजा की तरफ से एक और बड़ा खुलासा किया गया है.

मुर्तजा के आईसीआईसीआई, फ़ेडरल और आईडीएफ़सी इन तीन बैंकों में खाते थे. उसके पास आईसीआईसीआई बैंक का भी एक क्रेडिट कार्ड था. यहीं नहीं इससे पहले मुर्तजा के पास से जानकारी मिली थी कि वह सीरिया की युवती के साथ संपर्क में था. कई बार उसे ऑनलाइन पैसा भी ट्रांसफर किया और जिहाद की ऑनलाइन शपथ भी ली थी.

हनीट्रैप का मामला भी साथ-साथ

इस पूरे मामले में एक हनीट्रैप वाला एंगल भी चल रहा है. मुर्तजा ने बताया है कि उसे ISIS के कैंप में फंसी लड़की के नाम पर मेल आया था. उस मेल के बाद मुर्तजा ने उस लड़की की मदद करने के लिए कुछ रुपये भी भेजे थे. बाद में लड़की ने उससे मिलने का वादा किया था. अब जांच एजेंसियों के मुताबिक यहीं से मुर्तजा का ISIS की तरफ झुकाव हुआ था और वो उस संगठन के साथ जुड़ने की तैयारी कर रहा था.

एटीएस ने महराजगंज से मुर्तजा के परिचित को उठाया

एटीएस ने महराजगंज से उसके एक परिचित को भी पकड़ा है. नेपाल से लौटने के बाद मुर्तजा इसी शख्स से मिला था. संभल के मियाँ सराय के रहने वाले मुर्तज़ा के परिचित की तलाश भी एटीएस को है. जानकारी के मुताबिक अब एनआईए भी आज अहमद मुर्तजा से पूछताछ करेगी. एनआईए की तीन सदस्यों की टीम मुर्तजा से पूछताछ कर रिपोर्ट तैयार करेगी.