अडानी ग्रुप की शेयरों में जबर्दस्त उछाल की वजह से देश के सबसे बड़े रईस बन गए अडानी, अंबानी भी पीछे

अर्थव्यवस्था ताज़ा खबर
SHARE

मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में पिछले कुछ दिनों ने अडानी ग्रुप (Adani Gropu) की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल की वजह से न केवल निवेशक मालामाल हो रहे हैं, बल्कि चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में भी उछाल आ रहा है। मंगलवार को अडानी की संपत्ति में 3.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और अब वह भारत के सबसे बड़े रईस हैं।

अडानी ने रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब अडानी 111.3 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ फोर्ब्स रियल टाइम बिलेयनियर लिस्ट में 9वें पायदान पर पहुंच गए है। मुकेश अंबानी 100.5 अरब डॉलर के साथ 10वें स्थान पर हैं।

हिंदुस्तान ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी की संपत्ति में उछाल की वजह उनकी कंपनियों में मंगलवार को आई उछाल है। अडानी ग्रीन(Adani Green) , अडानी गैस (Adani Total Gas), अडानी पावर (Adani Pawer), अडानी विल्मर (AWL) और अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Ent) 52 हफ्ते के शिखर पर पहुंच गए।

अडानी इंटरप्राइजेज 52 हफ्ते के उच्च शिखर 2189.80 को छूकर लौटा

अडानी इंटरप्राइजेज 52 हफ्ते के उच्च शिखर 2189.80 को छूकर लौटा और 3.58 की बढ़त के साथ 2139.85 रुपये पर बंद हुआ।  पिछले एक हफ्ते में अडानी इंट ने 11.6 1 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर एक महीने की बात करें तो इस स्टॉक ने 32.5 फीसद का मुनाफा कमवाया है। जबकि, पिछले एक साल में यह 88% और तीन साल में 1356 फीसद उछला है। 

52 हफ्ते के उच्च शिखर 2485 रुपये ATGL

अडानी गैस (Adani Total Gas)  भी मंगलवार को 52 हफ्ते के उच्च शिखर 2485 रुपये पर पहुंच गया। अडानी गैस का शेयर 2468.15 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इसका लो 774.95 रुपये है। पिछले एक हफ्ते में अडानी गैस 13.18 और एक महीने में 36.72 फीसद उछला है। अडानी गैस में एक साल पहले निवेश करने वालों का पैसा अब दोगुने से अधिक हो गया है। इस अवधि में इसने 112 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 3 साल में यह स्टॉक 1797 फीसद उछला है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)