Daroga Bharti Exam: (पटना)। बिहार अवर चयन आयोग द्वारा आयोजित दारोगा और सार्जेंट की भर्ती हेतु परीक्षा (Bihar Daroga Exam) संपन्न हो गई है। रविवार, 26 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई। कुल 2213 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा के लिए सवा छह लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे थे। परीक्षा पैटर्न की बात करें तो परीक्षार्थियों से मिले फीडबैक के अनुसार कुछ प्रश्नों ने छकाया तो कुछ बहुत आसान थे।
रविवार को यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई। बता दें कि 2213 पदों में दारोगा के 1998 पद हैं और सार्जेंट के 215 पद हैं। राजधानी पटना के एक परीक्षा सेंटर (Exam Center in RPS School) से प्रथम पाली में परीक्षा देकर निकलने के बाद अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न का लेवल मॉडरेट रहा और करंट अफेयर्स से अधिक प्रश्न आए। बताते चलें कि दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा में जीएस की परीक्षा ली जाती है। 100 अंकों के 100 प्रश्न होते हैं, जिसमें इतिहास, भूगोल, नागरिकशास्त्र, सोशियोलॉजी, विज्ञान और करंट अफेयर्स के प्रश्न रहते हैं।
दारोगा और सार्जेंट की परीक्षा देकर केंद्र से निकलने के बाद परीक्षार्थी हालांकि खुश दिखे। परीक्षार्थियों ने बताया कि क्वेश्चन का लेबल मॉडरेट टु टफ था। करंट अफेयर्स से अधिक प्रश्न पूछे गए थे और करंट अफेयर्स के प्रश्न आसान थे। हालांकि, इस्वी, सन् और डेट से जुड़ा हुआ प्रश्न थोड़ा परेशान करने वाला रहा। परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा अच्छी गई है और अब रिजल्ट का इंतजार है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सैनेटाइजेशन की अच्छी व्यवस्था थी। वैसे, जिन लोगों ने पढ़ाई की है, उनके लिए आसान प्रश्न थे।
वहीं एक छात्र अवनीकांत ने बताया कि क्वेश्चन पेपर का लेवल मॉडरेट था। सभी विषयों से मिले-जुले प्रश्न थे और करंट अफेयर्स के अधिक प्रश्न थे। परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें 70 के आसपास कट ऑफ जाने की उम्मीद है। एक अन्य छात्र ने बताया कि क्वेश्चन पेपर अधिक टफ नहीं था और जिन लोगों ने अच्छी पढ़ाई की है, उनके लिए काफी आसान था। उन्हें प्रश्नपत्र आसान लगा और उनकी पेपर बहुत अच्छी गई है।