Bihar MLC Election Live : 12 बजे तक जहानाबाद में 72 फीसदी वोटिंग, यहां देखें पलपल का अपडेट

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar MLC Election Live : बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदाता शाम के चार बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं। स्थानीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, सांसद-विधायक एवं विधान पार्षद भी इस मतदान में शामिल होंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एचआर श्रीनिवास ने तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदान कराने का निर्देश दिया है। इस व्यवस्था के तहत जिला पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के सशस्त्र जवान मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए है। निर्वाचन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पुलिस टीम एवं मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी 24 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दौरान चुनाव पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी। इसके साथ ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। 

Live Updates :

– भागलपुर जिले में 51.33 प्रतिशत मतदान हुआ।

– बांका में 12 बजे तक हुआ 66 प्रतिशत मतदान।

– जहानाबाद में दोपहर 12 बजे तक 72.09% मतदान हुआ।

– नवादा में सुबह 10 बजे तक 31% मतदान हुआ।

– बेतिया में 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान हुआ।

– मुजफ्फरपुर में 11 बजे तक 22 फीसदी वोटिंग हुई।

– भोजपुर के तरारी में मतदान दल की स्कॉर्पियो पुल से नहर में गिर गई है। घटना में मजिस्ट्रेट समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इंस्पेक्टर का बायां हाथ टूट गया है जबकि मजिस्ट्रेट का सिर फट गया है। इसके अलावा गार्ड के पैर में गंभीर चोट लगी है। सभी को आरा रेफर कर दिया गया है।

– बक्सर के जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार, पुरुष मतदाता 129 महिला मतदाता 138 पूर्वाहन 10 बजे तक कुल वोटिंग 12.05% हुआ है।

– सहरसा जिले में मतदान का प्रतिशत फिलहाल धीमा है। पिछले दो घंटे में मात्र 8.75 प्रतिशत मतदान ही हुआ है। बिहार विधान परिषद 20 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए दस पुरुष और चार महिला कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

– अररिया में सुबह 10 बजे तक 13.22 प्रतिशत मतदान हुआ।

– सीवान में 10 बजे तक 26.30 प्रतिशत मतदान हुआ।

– गया में सुबह 10 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ।

सुबह 10 बजे तक सभी सीटों का मतदान प्रतिशत

सारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के तहत आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 20 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान शुरू। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सारण श्राजेश मीणा स्वयं विधिव्यवस्था सहित मतदान केंद्रों का ले रहे है जायजा। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सघन वाहन जाँच चलाई जा रही है। असामजिक एवम उपद्रवी तत्वों पर विशेष रणनीति के तहत नजर रखी जा रही है। वरीय अधिकारी प्रातः काल से ही मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।

बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र 23 पूर्णिया-अररिया-किशनगंज द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। तीन जिला के कुल 9319 मतदाता मैदान में उतरे सात प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। पुरुषों की संख्या 4608 एवं महिला की संख्या 4711 है। पूर्णिया, किशनगंज व अररिया जिला के 30 प्रखंड कार्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

सीवान जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से एमएलसी चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सीवान सदर प्रखंड के मतदान केन्द्र पर आरजेडी एमएलए अवध बिहारी चौधरी ने सबसे पहले मतदान किया। सीवान सदर प्रखंड समेत जिले के 19 प्रखंडों में बीडीओ के कार्यालय कक्ष में मतदान हो रहा है। सदर प्रखंड में मतदान के लिए सुबह साढ़े 8 बजे के करीब महिला, पुरुष की कतार लगी हुई थी। हालांकि महिला वोटरों की कतार पुरुष मतदाताओं से लंबी थी। इस मतदान केंद्र पर दिव्यांग और वार्ड सदस्य गुड्डू राम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी अलर्ट दिखे।

गोपालगंज के 14 प्रखंडों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर एमएलसी चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। राजद से दिलीप कुमार सिंह व एनडीए से राजीव कुमार उम्मीदवार हैं। तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं। करीब 3700 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

आरा में एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग शुरू। भोजपुर-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र में सिर्फ दो उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला है। एनडीए से निवर्तमान एमएलसी राधाचरण साह और राजद गठबंधन से भोजपुरी गायक व अभिनेता अनिल सम्राट मैदान में हैं। आरा-बक्सर के 25 बूथों पर करीब 6 हजार मतदाता भाग ले रहे हैं।