टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला स्कूल को इस बार मैट्रिक रिजल्ट में टॉप 5 में भी नहीं मिली जगह

कैरियर ताज़ा खबर
SHARE

BSEB, Bihar Board 10th/ Matric Result 2022: (पटना)। बिहार बोर्ड ने गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। जब भी बिहार बोर्ड के रिजल्‍ट की बात होती है, जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय का नाम चर्चा में जरूर आता है। खासकर मैट्रिक (10वीं) के रिजल्‍ट में इसका जलवा दिखता रहा है। लेकिन इस साल यह सिलसिला टूट गया। टॉपर्स लिस्‍ट पर नजर डालें तो टॉप 10 की लिस्‍ट में इस स्‍कूल को टॉप पांच में जगह नहीं मिली है। खास बात यह भी कि साल 2000 में स्‍थापित यह स्‍कूल मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। जंगलों व पहाड़ियों के बीच स्थित इस स्‍कूल में गुरुकुल पद्धति से अंग्रेजी माध्‍यम में पढ़ाई होती है।

विदित हो कि सिमुलतला स्‍कूल साल 2015 से लगातार मैट्रिक के टॉपर्स देता रहा था। साल 2015 में यहां के 19 परीक्षार्थी टॉप 10 में  शामिल रहे थे। यह किसी भी स्‍कूल के लिए बिहार बोर्ड का अब तक का रिकार्ड है। आगे साल 2018 व 2019 में स्‍कूल के 16-16 परीक्षार्थी टॉप 10 में शामिल रहे थे। साल 2018 में टॉप तीन तो 2019 में टॉप पांच स्थानों पर स्‍कूल के ही परीक्षार्थी रहे थे। साल 2020 में पहली बार रिजल्‍ट में सिमुलतला का दबदबा नहीं दिखा। इसके बावजूद टॉप 10 में स्‍कूल के तीन परीक्षार्थी शामिल रहे। बीते साल 2021 में टॉप 10 में स्‍कूल से 14 परीक्षार्थी शामिल रहे। साथ हीं जो तीन टॉपर बने, उनमें सिमुलतला की पूजा कुमारी व सुभदर्शिनी शामिल रहीं। इस साल भी साल 2020 की तरह सिमुलतला का दबदबा दूसरी बार टूटा है।

साल 2015 से लगातार टॉपर्स देने के कारण बिहार के इस स्कूल को टॉपर्स की फैक्‍ट्री (Toppers Factory) का नाम दे दिया गया है। लेकिन इस साल मैट्रिक की परीक्षा में टॉप 10 में सिमुलतला स्‍कूल का जलवा कायम नहीं रह सका। टॉप पांच तक स्‍कूल को कोई जगह नहीं मिल सकी। हां, छठी टॉपर प्रिया राय, आठवें टॉपर सत्‍यम सारथी, नौवें टॉपर राजीव कुमार तथा 10वें टॉपर आयुष कुमार व ऋृषि कुमार सिमुलतला स्‍कूल से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *