Bihar Board 10th Result 2022 : दाउदनगर की रामायणी बनी स्टेट टॉपर, टॉप टेन में इस बार 15 बेटियां

कैरियर ताज़ा खबर
SHARE

Bihar Board 10th Result 2022 : (पटना)। बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा के परिणामों में इस बार एक खास बात यह है कि टॉप टेन के कुल 47 विद्यार्थियों में 15 बेटियां हैं। यही नहीं बल्कि स्टेट टॉपर भी बेटी ही है।

राज्य में मैट्रिक की परीक्षा में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के पटेल हाई स्कूल की छात्रा रामायणी रॉय 487 अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनी हैं। नवादा जिले के रजौली के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा सानिया कुमारी एवं मधुबनी जिले के परसाही लदनिया के न्यू अपग्रेड हाई स्कूल के विवेक कुमार ठाकुर 486 अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। औरंगाबाद के गोह के उत्क्रमित मिडिल बाजार वर्मा की छात्रा प्रज्ञा कुमारी 485 अंक लाकर तीसरे स्थान पर हैं। पटना जिले के खुशरूपुर के महादेव हाई स्कूल की छात्रा निर्जला कुमारी 484 अंक लाकर चौथे स्थान पर रही हैं। 

भोजपुर जिले के अगिआंव के सर्वोदय हाई स्कूल के छात्र अनुराग कुमार, जमुई जिले के मिर्जागंज उत्क्रमित मिडिल स्कूल के छात्र सुसेन कुमार एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय केराय के छात्र निखिल कुमार 483 अंक लाकर संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। खास बात यह है कि टॉप फाइव में आने वाले आठ विद्यार्थियों में चार बेटियां हैं। टॉप टेन की बात करें, तो टॉप टेन में शामिल 47 विद्यार्थियों में  15 बेटियां हैं।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को शिक्षा विभाग के डॉ. मदन मोहन झा स्मृति सभागार में बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्यसचिव संजय कुमार एवं बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर उपस्थित थे। मैट्रिक की परीक्षा में 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। देश भर के परीक्षा बोर्डों में मैट्रिक की परीक्षा सबसे लेने एवं सबसे पहले रिजल्ट देने वाला बिहार बोर्ड पहला बोर्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *