Chapra News : (छपरा)। जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहारा गांव के समीप पिकअप वैन के पलट जाने से उसमें दब कर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। मृतक दरिहरा भुआल निवासी उपेंद्र राय का 24 वर्षीय पुत्र राजू राय बताया जाता है। वहीं, राहुल कुमार,मनोज राय, सोनू कुमार,पप्पू कुमार आदि घायल हो गए। सभी घायलों की उम्र 12 वर्ष से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
घटना के उपरांत सभी घायलों का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक एक पिकअप पर सवार होकर परसौना से मां सरस्वती की प्रतिमा लाने जा रहे थे।इसी भी दरिहरा वीआईपी ईंट भट्ठा के समीप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।जिसमें दबने से राजू की मौके पर ही मौत हो गयी।घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।पूजा का माहौल भी फीका पड़ गया है।मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था।पिछले साल ही उसकी शादी भी हुई थी।