मंत्रिमंडल से हटाए गए मुकेश सहनी, राजभवन में बढ़ी हलचल, सीएम व स्पीकर भी पहुंचे

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना : वीआईपी चीफ मुकेश सहनी नीतीश मंत्रिमंडल से बाहर हो गए हैं. रविवार शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी अनुशंसा की थी, जिसपर राज्यपाल ने मुहर लगा दी. इसके साथ ही बाद मुकेश सहनी का मंत्री पद छिन (Mukesh Sahni Dismissed From Nitish Cabinet) गया. मुकेश सहनी बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री थे. हालांकि मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा इसकी सुगबुगाहट पिछले कुछ दिनों से चल रही थी. रविवार को इसपर मुहर लग गयी.

सोमवार को सुबह-सुबह राजभवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह सहित बीजेपी के और बड़े नेता पहुंचे. राजभवन में अंदर क्या बातें हुईं यह फिलहाल खुलकर सामने नहीं आया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मुकेश साहनी के नीतीश मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी पर मुहर लग गई है.

इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल और भाजपा विधानमंडल दल के नेता तथा उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के तीनों विधायक अब भाजपा का हिस्सा हैं. उनका भाजपा विधायक दल में विलय हो चुका है. इसलिए अब वीआईपी के पास कोई विधायक नहीं बचा है. साथ ही, अब वीआईपी राजग का हिस्सा नहीं है. इसलिए मुकेश सहनी को पदमुक्त कर दिया जाए. भाजपा के इन दोनों पत्रों के बाद मुख्यमंत्री ने वीआईपी प्रमुख सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने की सिफारिश राज्यपाल से कर दी.

वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीट शेयरिंग जदयू-भाजपा के बीच हुई थी. पहले चरण के इस बंटवारे के बाद वीआईपी का समझौता भाजपा और हम का समझौता जदयू से हुआ. एनडीए के इन दोनों मुख्य दलों ने अपने हिस्से में आई सीटों में से वीआईपी और हम को सीटें दी थीं। भाजपा से वीआईपी के समझौते में भूमिका गृहमंत्री अमित शाह की थी. अब बोचहां उप चुनाव में जब मुकेश सहनी ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है और भाजपा कोटे से मंत्रिमंडल में रहने के बावजूद वे उसके उम्मीदवार के खिलाफ बतौर मंत्री प्रचार में जाते तो स्थिति असहज होती। उसके पहले ही उनकी सरकार से छुट्टी हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *