बिहार: तीन विश्वविद्यालयों में नए रजिस्ट्रार की नियुक्ति, राजभवन ने जारी की अधिसूचना

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना। बिहार के तीन विश्वविद्यालयों में नए रजिस्ट्रार की नियुक्ति की गई है। राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा इनकी नियुक्ति की गई है। इस संबन्ध में राजभवन सचिवालय द्वारा अधिसूचना निर्गत कर दी गई है।

राजभवन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पटना विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार बनाये गये हैं। इसके साथ ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. जितेंद्र कुमार नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव के भी प्रभार में रहेंगे। डॉ. पुष्पेंद्र कुमार वर्मा को मगध विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है।

Also Read-शिक्षकों से वसूल की जाएगी अधिक ली गई राशि, वेतन निर्धारण में होगा संशोधन व फिर से कराया जाएगा सत्यापन
राज्यपाल-सह-कुलाधिपति फागू चौहान के आदेश पर तीनों विश्वविद्यालयों के कुलसचिव की नियुक्ति से संबंधित अलग-अलग आदेश राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी किये गये हैं। डॉ. पुष्पेंद्र कुमार वर्मा को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद से स्थानांतरित करते हुए मगध विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है।