बीजेपी ने मुकेश साहनी को दिया बड़ा झटका, VIP के तीनों विधायकों ने छोड़ा साथ और दे दिया बीजेपी को समर्थन

ताज़ा खबर राजनीति
SHARE

Bihar News : (पटना)। पिछले कुछ दिनों से चल रही खींचतान के बीच आखिरकार बीजेपी ने मुकेश साहनी को करारा झटका दे दिया है। बिहार में एनडीए के घटक वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को इससे बड़ा झटका लगा है। वीआईपी के तीनों विधायकों मिश्री लाल यादव, राजू सिंह और स्वर्णा सिंह ने पार्टी छोड़ दी है। तीनों विधायकों ने बीजेपी को समर्थन भी दे दिया है।

तीनों विधायक बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से मिले और अपने फैसले से अवगत कराया। इस दौरान भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम और भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे। फिलहाल तीनों विधायक विधानसभा अध्यक्ष के कमरे पर ही मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा में वीआईपी पार्टी का भाजपा में विलय किया जा रहा है।

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले से ही मुकेश सहनी और भाजपा में तकरार बढ़ रही थी। लगातार यह कहा जा रहा था कि मुकेश सहनी के साथ उनके तीनों विधायक नहीं हैं। उनके फैसलों का वीआईपी पार्टी में ही विरोध है लेकिन कोई खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *