छपरा से गोपालगंज होते हुए अमृतसर के लिए विशेष ट्रेन चलेगी, जानें शेड्यूल

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर
SHARE

गोरखपुर, 23 मार्च, 2022: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05064 छपरा-अमृतसर विषेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 25 मार्च, 2022 को इकहरी यात्रा के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05064 छपरा-अमृतसर विषेष गाड़ी 25 मार्च, 2022 को छपरा से 18.00 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 18.48 बजे, मसरख से 19.12 बजे, दिघवा दुबौली से 19.40 बजे, गोपालगंज से 20.22 बजे, थावे से 21.00 बजे, तमकुही रोड से 21.32 बजे, पडरौना से 22.02 बजे, रामकोला से 22.20 बजे, कप्तानगंज से 22.47 बजे पहुंचेगी।

दूसरे दिन गोरखपुर से 00.05 बजे, खलीलाबाद से 00.37 बजे, बस्ती से 01.05 बजे, गोण्डा से 02.45 बजे, बुढ़वल से 03.52 बजे, सीतापुर से 06.55 बजे, बरेली से 09.55 बजे, मुरादाबाद से 11.35 बजे, गाजियाबाद से 14.10 बजे, दिल्ली से 15.10 बजे, सोनीपत से 16.20 बजे, पानीपत से 17.00 बजे, अम्बाला कैंट से 19.20 बजे, लुधियाना से 21.30 बजे, जलन्धर सिटी से 23.30 बजे पहुंचेगी।

वहीं, तीसरे दिन ब्यास से 00.07 बजे छूटकर अमृतसर 01.30 बजे पहुंचेगी । सामान्य श्रेणी में यात्रा करने हेतु यात्रीगण अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे ।
इस गाड़ी में एसएलआर के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 15 तथा शयनयान के 05 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *