मुकेश सहनी का पलटवार, रमई राम की बेटी को बनाया बोचहां से उम्मीदवार

ताज़ा खबर राजनीति
SHARE

Bihar News : (पटना). उपचुनाव को लेकर राज्य में राजनीति तेज हो गयी है. एक ओर वीआईपी पार्टी के अमर पासवान ने राजद का दामन थामा तो दूसरी ओर राजद नेता रमई राम बेटी डॉ गीता कुमारी के साथ वीआईपी पार्टी का दामन थाम लिया. इसके साथ ही वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने रमई राम बेटी डॉ गीता को बोचहा सीट से उपचुनाव में टिकट भी दे दिया.

बोचहां विधानसभा उप चुनाव में पूर्व मंत्री रमई राम की पुत्री गीता कुमारी वीआईपी की उम्मीदवार होंगी. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि 23 मार्च को गीता कुमारी नामांकन दाखिल करेंगी. राजद को छोड़ पूर्व मंत्री रमई राम ने अपनी पुत्री के साथ वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की.

बोचहां वीआईपी की सीट है और जीत भी पार्टी के उम्मीदवार की ही होगीः साहनी

रमई राम और उनकी बेटी डॉ गीता कुमारी पार्टी की सदस्यता दिलाने के दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा बोचहां उपचुनाव में डॉ गीता कुमारी हमारे पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने आगे कहा कि हमने पहले कहा था कि हम वहां पर उम्मीदवार खड़ा करेंगे और आज रमई राम हमारी पार्टी में आए हैं. उनकी पुत्री डॉ गीता कुमारी बोचहा से हमारे पार्टी की उम्मीदवार होंगी. हमें उम्मीद है कि जनता का इन्हें पूरा साथ मिलेगा.

बता दें कि पहले वीआईपी पार्टी के पूर्व विधायक स्वर्गीय मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को मुकेश साहनी ने टिकट देने की तैयारी की थी लेकिन वे ऐन मौके पर पाला बदल कर राजद के उम्मीदवार बन गए. इसके बाद राजद नेता व लालू प्रसाद के करीबी रहे पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी को वीआईपी की ओर से टिकट दे दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *