छपरा. छपरा शहर के एक होटल में रंगरेलिया मनाने पहुंचे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत महावीर लॉज के कमरा नंबर 101 से बरामद किया गया है. जिसके बाद मृतक की पहचान आधार कार्ड से की गई. मृतक जिले के तरैया थाना क्षेत्र के राजधानी गांव निवासी स्वर्गीय राम प्रवेश राय का 34 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र राय बताया गया है.
पत्नी बताकर महिला के साथ ठहरा था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह बीते दिन 14 मार्च को 2:30 बजे एक महिला के साथ महावीर लॉज पहुंचा था. जहां उसके द्वारा कमरा नंबर 101 को किराए पर लिया गया. जबकि उसका शव 15 मार्च को कमरे से पुलिस ने बरामद किया है.
इस मामले में महावीर लॉज के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि वह युवक महिला के साथ उनके लॉज पर आया था. जिसके बाद उनके द्वारा बताया गया कि दोनों पति पत्नी हैं और उनके द्वारा आधार कार्ड जमा किया गया. जिसके अनुसार युवक की पहचान सत्येंद्र राय और उसके साथ मौजूद महिला की पहचान कमलावती देवी के रूप में की गई.
सुबह होटल से निकली महिला वापस नहीं लौटी
जिसके पति के नाम पर सत्येंद्र राय लिखा हुआ भी था. 15 मार्च की सुबह वह महिला होटल से निकली और बाहर गई, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. इस दौरान काफी देर बीतने के बाद जब वह कमरे से नहीं निकला तो होटल के कर्मचारियों के द्वारा उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया और कोई जवाब नहीं मिलने पर जब उसके कमरे का दरवाजा खोला गया तो पाया गया कि सत्येंद्र बेड पर संदिग्ध परिस्थिति में मृत पड़ा हुआ है.
जिसके बाद उनके द्वारा इस बात की सूचना भगवान बाजार थाना पुलिस को दी गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया तथा इस बात की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी गई. वहीं सूचना के बाद मृतक के घर वाले सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी पत्नी भी मौजूद थी.
पत्नी ने खोला राज, कहा – रीता ने फोन कर उसे होटल में बुलाया था
सत्येंद्र राय की हत्या मामले में एक तरफ जहां उसका अपनी पत्नी के साथ होटल जाने की बात सामने आई. वहीं उसकी पत्नी कमलावती देवी ने इस बात का खंडन करते हुए बताया कि वह घर पर थी पति के साथ होटल गई ही नहीं थी. इस दौरान कमलावती देवी ने बताया कि बीते दिन 14 मार्च की दोपहर छपरा शहर के रोजा निवासी रीता देवी का फोन उसके पति को आया और उसके द्वारा उसे महावीर होटल में बुलाया गया.
जिसके बाद उसका पति घर से निकल गया और वापस रात्रि तक घर नहीं पहुंचा. 15 मार्च की शाम में उसे जानकारी मिली है कि उसके पति का शव महावीर लॉज के कमरा नंबर 101 से बरामद किया गया है. इस दौरान पत्नी ने बताया कि उसके पति की हत्या रीता के द्वारा की गई है. जिसके साथ उसके पति का अवैध संबंध था. उसका पति हाईवा चलाता था और वह हाईवा लेकर प्रायः शहर आया करता था.
पत्नी के बयान पर पुलिस कर रही जांच
सत्येंद्र राय की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. एक तरफ होटल में उसके पत्नी संग जाने की बात सामने आ रही है तो दूसरी तरफ उसकी पत्नी होटल में होने से इंकार कर रही है. जिसके बाद पुलिस अब होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है.