भीषण हादसे के बाद मची चीख-पुकार, बस और टेंपो की सीधी भिड़ंत में अबतक 17 लोगों की मौत

उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय
SHARE

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर-इलाहाबाद नेशनल हाइवे पर मंगलवार की रात एक यात्री बस और टेंपो के बीच हुई टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत की ख़बर है। हादसे में कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक अष्टभुज प्रसाद सिंह ने बताया है कि कानपुर-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सचेन्डी में यह हादसा तब हुआ जब तेज़ गति से आ रही एक बस ने एक टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से वाहन सड़क की दूसरी ओर गिर गया, वहीं बस बेक़ाबू हो कर पलटी और पास की खाई में जा गिरी।

कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मीडिया को बताया “लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही एक प्राइवेट बस की सामने से आ रही एक टेम्पो से भिड़ंत हो गई। हादसे में बस पलट गई और टेम्पो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।”

बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। वहीं एक अन्य परिवार के भी दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 13 लाल्हेपुर गांव और चार ईश्वरीगंज गांव के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सचेंडी थाना क्षेत्र हुई, जो कि कानपुर आउटर में पड़ता है। टैंपो में कुछ लोग सचेंडी के गांव से चढ़े थे, जो एक बिस्कुट फैक्टरी में काम करते थे। दुर्घटना की शिकार यह प्राइवेट बस लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही थी। गाड़ियां पलटते ही उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा कितना भीषण था, इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं टक्कर के बाद बस लोडर के परखच्चे उड़ गए। वह पूरी तरह से कबाड़ बन चुका है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि घटना में 17 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। अभी भी कुछ लोग जीवन-मौत का संघर्ष कर रहे हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *