छपरा। छपरा-पटना मुख्य मार्ग NH-19 स्थित झौंआ ढाला के समीप अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक युवक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. घटना बीती देर रात्रि की बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अवतार नगर थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी योगेंद्र राय के 28 पुत्र सनोज राय के रूप में की गई. इस बात की सूचना परिजनों को दी गई.
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका और बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में अवतार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात्रि अज्ञात ट्रक के धक्के से साइकिल सवार सनोज की मौके पर मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.