SHARE
वाराणसी। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद उत्तरप्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में कुछ पाबंदियों के साथ लॉकडाउन हटा लिया गया है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन भी पूर्व में रद्द की गई कई गाड़ियों का पुनर्संचालन करने जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष ट्रेन का पुनर्संचालन किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
उन्होंने बताया कि
- 05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर विषेष गाड़ी का पुनर्संचलन 15 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
- 05103 गोरखपुर-मंडुवाडीह विषेष गाड़ी का पुनर्संचलन 15 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
- 05111 छपरा-वाराणसी सिटी विषेष गाड़ी का पुनर्संचलन 10 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
- 05112 वाराणसी सिटी-छपरा विषेष गाड़ी का पुनर्संचलन 10 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।