Muzuffurpur Crime News : (मुजफ्फरपुर)। जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक निजी कंपनी के पेट्रोल पंप के मैनेजर नीरज कुमार से 25 लाख रुपये लूट लिए। अपराधियों ने पिस्टल के बल पर वारदात को अंजाम दिया। फिर मनियारी की तरफ भाग निकले। दोनों लुटेरे गमछे से अपने चेहरे बांध रखे थे। बड़ी लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़ित पेट्रोल पंप मैनेजर ब्रह्मपुरा के सोडा गोदाम निवासी नीरज ने सदर थाने में लूट की शिकायत की है। पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
घटना के बाद देर शाम प्रशिक्ष्रु आईपीएस सारथ और नगर डीएसपी रामनरेश पासवान पीड़ित पंप मैनेजर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मैनेजर ने नगर डीएसपी को बताया कि वे 2017 से काजीइंडा स्थित रिलाएंस पेट्रोल पम्प पर मैनेजर के पद पर काम करते हैं। सोमवार को स्टाफ वीरेंद्र के साथ स्कूटी से पंप के 25 लाख रुपये खबड़ा स्थित बैंक की शाखा जमा करने जा रहे थे। दोपहर दो बजकर तीन मिनट पर पेट्रोल पंप से निकले थे। दो बजकर 10 मिनट पर वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया और गाली-गलौज भी की।
नीरज ने बताया कि जैसे ही वे दिघरा नहर के समीप पहुंचे। पीछे से हाईस्पीड बाइक सवार दो अपराधी बाइक से स्कूटी में पीछे टक्कर मार दी। इससे वे और स्टाफ दोनों सड़क पर स्कूटी समेत गिर गए। रुपये से भरा एयर बैग भी गिर गया। इसके बाद एक अपराधी ने पिस्टल तान दी। गाली देते हुए रुपये के बारे में पूछा। फिर स्कूटी के समीप सड़क पर पड़े बैग को उठा लिया और पुन: मनियारी की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मैनेजर ने पंप संचालक को दी। उसके बाद सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।