UP Election : एआईएमआईएम के कई नेता समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर
SHARE

Uttarpradesh Election 2022 : (लखनऊ)। एआईएमआईएम के कई नेता आज रविवार, 6 फरवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए आज ऑल इण्डिया मजलिस ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) लखनऊ जिला कमेटी के दर्जन भर से ज्यादा पदाधिकारी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इन्हें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इण्डिया मजलिस ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन जिला कमेटी के महासचिव हाफिज सै. बसी, मो0 अहमद जिला महासचिव प्रभारी, डॉ0 मो0 शकील अहमद जिला महासचिव वसीम अहमद जिला कोषाध्यक्ष, अब्दुल मोईद जिला सचिव, मो0 शाहिद खां जिला संयुक्त सचिव, मो0 आदिल जिला संयुक्त सचिव, अरशद खान, मो0 अशफाक तथा ताहा खान समाज सेवी, ई0 मो0 खलील, जुनेद अहमद अमेठी, वाजिद अहमद मऊ, तौकीक अहमद दुबग्गा तथा मोहसीन सिकरोही आदि अपने तमाम साथियों के साथ सपा में शामिल हो गए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा अखिलेश यादव की स्वीकृति से मोहान विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी विनय चौधरी तथा उनकी पत्नी श्रीमती मंदीप चौधरी बसपा छोड़कर और विधानसभा बांगरमऊ के पुष्पेन्द्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल किए गए हैं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।