Earthquake : पंजाब से कश्मीर तक डोली धरती, भूकंप की तीव्रता 5.7

ताज़ा खबर राज्य
SHARE

Earthquake in Punjab: (लुधियाना)। जालंधर सहित पंजाब के कई शहरों तथा जम्मू कश्मीर में शनिवार काे भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं चंड़ीगढ़ में भी भूकंप की खबरें आ रही हैं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे लाेगाें में अफरातफरी का माहाैल रहा। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत जरूर फैल गई और लोग फौरन घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।

5.7 रही तीव्रता, पाकिस्तान में केंद्र

भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के कई अन्य शहरों और खैबर पख्तूनख्वा में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र, इस्लामाबाद के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 210 किमी की गहराई पर था.

सुबह 9 बजकर 49 सेकेंड पर पंजाब के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जालंधर के कई इलाकों में लगभग 5 सेकंड तक धरती हिलती रही। हालांकि इसे बहुत कम लोगों ने महसूस किया है। लाेगाें का कहना है कि धरती हिलने के बाद वह घराें से बाहर निकल गए। इसके अलावा दफ्तराें में काम करने वाले कर्मचारी भी बाहर निकल आए।

चंडीगढ़ में भी महसूस किए गए झटके

चंडीगढ़ में भी करीब 2 सेकेंड के लिए भूकंप का झटका महसूस किया गया। जानकारी के मुताबिक पकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर इसका केंद्र बताया जा रहा है। भूकंप की गहराई को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. इसके साथ उत्तर प्रदेश के नोएडा में भूकंप के झटकों की खबर है। गाैरतलब है कि पंजाब में पहले भी कई बार भूंकप आ चुका है।