BPSC TRE 2 : शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दूसरे चरण में बढ़ गई रिक्तियां, अब इतने लाख शिक्षकों की होगी बहाली

कैरियर ताज़ा खबर बिहार
SHARE



पटना। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। दूसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती में वैकेंसी बढ़ा दी गई है। दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के तहत अब 1 लाख 22 हजार 286 पदों पर बहाली होगी।

इस संबंध में BPSC द्वारा शुक्रवार की देर रात शिक्षक नियुक्ति के फर्स्ट फेज से बचे हुए 50 हजार 263 रिक्तियों को भी जोड़ा है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 1401 पदों को भी शामिल किया गया है। शिक्षा विभाग से मिले पत्र के आलोक में इन पदों को बहाली के लिए जोड़ा गया है

इससे पहले ही BPSC ने 69 हजार 706 और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 916 शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए 5 नवंबर से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया था। अब इसमें शुक्रवार को फर्स्ट फेज शिक्षक नियुक्ति से बचे 50 हजार 263 और SC-ST कल्याण विभाग के अंतर्गत 1401 पदों को भी शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि फर्स्ट फेज में 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था लेकिन इसमें से 50 हजार 263 पद खाली रह गये थे। इसमें सर्वाधिक 11वीं-12वीं के कुल 30 विषयों में 34 हजार 150 पद रिक्त रह गये

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं) .)

बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं .)