RRB NTPC : रेलवे बोर्ड ने एनटीपीसी व ग्रुप डी लेबल-1 परीक्षा को लेकर मांगे सुझाव, देखें लिंक जहां दे सकते हैं सुझाव

कैरियर ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

RRB Group D CBT 1, RRB NTPC : देशभर में  अभ्यर्थियों के आक्रामक प्रदर्शन और 28 जनवरी को हुए बिहार बंद को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड ने  आरआरबी एनटीपीसी (CEN-01/2019) और आरआरबी ग्रुप डी (CEN RRC-01/2019) भर्ती परीक्षा लेवल-1 (CBT-1) के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। आरआरबी ने नोटिस जारी कर आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी सीबीटी-1 से जुड़ी दिक्कतों को लेकर अभ्यर्थियों से सुझाव मांगे हैं।

आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी सीबीटी-1  के अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी लिंक rrbcdg.gov.in पर अपनी आपत्ति/सुझाव दर्ज करा सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड के नोटिस के अनुसार, आपत्ति/सुझाव दर्ज कराने के लिए 28-01-2022 को सुबह 10 बजे से 16 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि आरआरबी द्वारा परीक्षा पर कमेटी गठित करने और छात्रों का पक्ष लेने के बाद पूरी परीक्षा को फिर से रिशिड्यूल किया जाएगा। रेल मंत्रालय के द्वारा अभी कमेटी गठित की गई है। कमेटी को 4 मार्च तक रिपोर्ट देनी है। ऐसी स्थिति में अब छात्रों को परीक्षा के लिए इंतजार करना पड़ेगा।