Bihar Bund live Updates : (पटना)। RRB NTPC परीक्षा को लेकर आज छात्र संगठनों ने बिहार बंद बुलाया है। राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआईएमएल, सीपीएम, जन अधिकार पार्टी सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने इसे अपना समर्थन दिया है। एनडीए के सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने भी छात्रों के प्रदर्शन को अपना सपोर्ट दिया है। इस बीच राजधानी पटना में छात्र शुक्रवार सुबह से ही सड़क पर आ गए। उन्होंने टायर जलाकर सड़क जाम की। जिससे वहां जाम लग गया। राज्य के अन्य हिस्सों से भी छात्रों और विपक्षी दलों के प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं हालांकि, रेल यातायात अभी सामान्य है।
छात्रों के बंद के आह्वान पर महागठबंधन सहित तमाम छात्र संगठन सड़क पर उतर गए हैं। पटना के अशोक राजपथ, भिखना पहाड़ी, पुरानी बाईपास में कई जगह छात्र बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे हैं। हालांकि खान सर, रहमान सर और कई शिक्षकों के द्वारा देर रात अपील के बाद आम छात्र सड़कों पर कम दिख रहे हैं। बावजूद इसके कई इलाकों में बंद का आंशिक असर दिख रहा है।
वहीं, वैशाली के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के कारण आवागमन ठप हो गया। जहानाबाद में प्रदर्शन के लिए क्रेन को ही सड़क पर रख दिया गया। जबकि, पटना, मुजफ्फरपुर, सहरसा, भागलपुर, गोपालगंज में भी अब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन की खबर आ रही है।
इसके अलावा राजद विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ गांधी सेतु पर प्रदर्शन किया। राज्य में अलग-अलग जगहों पर छात्र और राजनीतिक दल प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इसका असर रेल परिचालन पर नहीं पड़ा है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। वहीं खान सर ने छात्रों से प्रदर्शन ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आप पढ़ाई पर ध्यान दें।
छात्रों के बिहार बंद को लेकर भाकपा माले एवं महागठबंधन के कार्यकर्ता सुबह में ही सड़क पर उतर गए। कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन कर बंद को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। उधर जहानाबाद के अरवल मोड़, काको, मखदुमपुर सहित कई जगहों पर एनएच पर टायर जलाकर आवागमन को बाधित किया गया। काको में एनएच 110 पर दुपहिया वाहन को छोड़कर सभी वाहनों का परिचालन ठप हो गया है। हालांकि व्यवसायिक प्रतिष्ठान अभी रोज की तरह खुले हैं। ट्रेन परिचालन सामान्य है। स्टेशनों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।