छपरा। कोविड महामारी के इस दौर में जहां एक तरफ बड़ी संख्या में डॉक्टर धरती के दूसरे भगवान के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ डॉक्टर या तो ड्यूटी से मनमाने तरीके से गायब रह रहे हैं या फिर कर्तव्यपालन में लापरवाही बरत रहे हैं।

सारण जिला के सिताबदियारा स्थित एपीएचसी के संविदा पर नियोजित दो डॉक्टर भी कर्तव्यपालन में लापरवाही बरत रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी डॉ नीलेश देवड़े ने जांच कराई। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद दोनों डॉक्टरों की संविदा समाप्त करते हुए उन्हें चयनमुक्त कर दिया गया है।

डीएम डॉ नीलेश देवड़े ने बताया कि डॉ राजीव कुमार, जो APHC सिताबदियारा में पदस्थापित हैं और छपरा के रामनगर छावनी के निवासी हैं एवं डॉ कविता विश्वकर्मा, आयुष चिकित्सक, जो रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के कैथर की निवासी हैं, दोनों को संविदा से चयनमुक्त कर दिया गया है।