Patna News : (पटना)। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण 12 हजार छात्राओं को प्रोत्साहन राशि जारी कर दी गई है। राशि की उपलब्धता के बाद भी स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को पिछले लगभग एक माह से प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पा रही थी। कारण डीडीओ (ड्रांविंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिसर) का डिजिटल सिग्नेचर नहीं बना था। अब डिजिटल सिग्नेचर बनने के बाद विभिन्न विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण लगभग 12 हजार छात्राओं की प्रोत्साहन राशि जारी कर दी गई है। तीन दिनों के अंदर इन छात्राओं के बैंक खाता में राशि मिल जाएगी।
बीएन मंडल विवि 630, बीआरए बिहार 130, जेपी विवि 2428, एलएनएमयू 2554, मगध विवि 2812, पटना विवि 118, टीएमबीयू 2683, वीर कुंवर सिंह विवि 645 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि जा रही है।
बता दें कि स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए विवाहित और अविवाहित दोनों ही छात्राओं को राशि दी जाती है। आवेदन करने वाली छात्राओं की विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से सर्टिफिकेट की जांच के बाद प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाता में देने का प्रावधान है।
स्नातक प्रोत्साहन योजना की राशि के लिए सरकार ने लगभग 500 करोड़ का बजट प्रावधान किया है। वैसे स्नातक उत्तीर्ण 2लाख से अधिक छात्राओं विश्वविद्यालयों से सर्टिफिकेट जांच रिपोर्ट भी नहीं मिली है। पिछले तीन सत्रों 2015-18, 2016-19 और 2017-20 में उत्तीर्ण 2.27 लाख छात्राओं के आवेदन विश्वविद्यालयों को जांच के लिए भेजे गए हैं।
इसमें सभी छात्राओं की आधार वेरीफिकेशन पूरी हो चुकी है। 2.27 लाख में से 19 हजार छात्राओं के सर्टिफिकेट जांच कर विभाग को रिपोर्ट ऑनलाइन माध्यम से दे दी गई है, लेकिन शेष आवेदन जांच के लिए पेंडिंग है।