Share Market : दूसरे दिन भी बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1000 अंक टूटकर 57000 से नीचे

अर्थव्यवस्था ताज़ा खबर
SHARE

Share Market Update: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 332 अंकों की गिरावट के साथ 57158 के स्तर पर खुला और खुलते ही यह 857 अंक नीचे 56631 पर आ गया। वहीं,  निफ्टी ने 17001 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में ही 250 अंक टूटकर 16898 पर आ गया। चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 1032.91 अंक लुढ़क कर 56,458.60  के स्तर पर आ गया।

शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। भारी बिकवाली के बीच पांच दिन में निवेशकों की 19,50,288.05 करोड़ रुपये की पूंजी डूबी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,545.67 अंक या 2.62 प्रतिशत के नुकसान से 57,491.51 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 468.05 अंक या 2.66 प्रतिशत टूटकर 17,149.10 अंक पर बंद हुआ। यह शेयर बाजारों में दो माह में किसी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

बता दें कि पांच दिन से जारी बिकवाली के सिलसिले के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 19,50,288.05 करोड़ रुपये घटकर 2,60,52,149.66 करोड़ रुपये पर आ गया है। अकेले सोमवार को ही बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,13,651.88 करोड़ रुपये घटा है। दिलचस्प यह है कि 17 जनवरी को सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 280 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचा था।